- वेस्ट वियर का गेट पोल और जलाशय की दीवार धसे हुआ एक साल पर विभाग को नही है सुध
- जलाशय का पूरा पानी जा रहा बाहर,ऐसे में किसानों को बरसात में खेती के समय होगी पानी की दिक्कत
- नहर मरम्मत का कार्य भी हुआ घटिया,किसानों ने कहा ज्यादा दिन नही टिकेगी नहर

-राजन पाण्डेय-
कोरिया/सोनहत,29 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के ग्राम पंचायत चन्दहा के ग्राम कदना में निर्मित बंधापाठ जलाशय की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है आलम है कि वेस्ट वियर का गेट पोल टूटे और जलाशय की दीवार धसे लगभग साल भर होने को है लेकिन विभाग अभी तक कुंभकर्णी नींद सो रहा है, ग्रामीणों और किसानों की माने तो कई बार इस सबन्ध में प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन विभाग ग्रामीणों के मांग को सीधे सीधे अनसुना कर देता है।
ऐसे में बारिश में भी नही रुकेगा पानी
किसान नेता सुरेंद्र पावले ने बताया कि जलाशय की स्थिति बहुत ही खराब है कुछ ही दिनों में वर्षा ऋतु आने वाली हैं वर्षा के पानी से इस जलाशय में जलभराव होता हैं जिससे कदना,नावाटोला के किसानों को खेती के समय में सिंचाई के लिए पानी मिलता है है,लेकिन जलाशय की स्थिति काफी खराब होने से इस वर्ष पानी की समस्या हो सकती हैं किसानों का कहना है कि इस वर्ष जलाशय की स्थिति काफी खराब होने से लगता हैं सभी किसानों का खेती का कार्य नहीं हो पाएगा।
किसानों को लेकर जलसंसाधन विभाग के सामने देंगे धरना:पुष्पेंद्र राजवाड़े
जिला कॉंग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री पुष्पेंद्र राजवाड़े ने जलसंसाधन विभाग पर किसानों की उपेक्षा और नहर का घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त जलाशय से लगभग 200 किसान लाभान्वित होते थे और 400 हेक्टेयर में सिंचाई होती थी लेकिन विभाग इतना लापरवाह है कि बांध की दीवार धसे और गेट टूटे साल भर हो गए अभी तक कोई मरम्मत नही कराया गया है, बरसात में बांध का पूरा पानी बाहर निकल जायेगा तो किसान क्या करेंगे, उनका जीविकोपार्जन कैसे होगा,किसानों को खेती के लिए अभी से उस बांध को लेकर चिंताएं साफ नजर आ रही है,पुष्पेंद्र राजवाड़े ने कहा कि अभी एक माह से अधिक का समय शेष है विभाग चाहे तो मरम्मत कार्य कराया जा सकता और किसानों कि समस्या हल हो सकती है।
नहर निर्माण कार्य घटिया करने का आरोप
कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र राजवाड़े ने इसी बांध के नहर मरम्मत कार्य को घटिया करने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्या विष्णु के सुशासन तिहार में किसानों को न्याय नही मिलेगा, घटिया निर्माण की जांच होगी या नही यह देखने वाली बात होगी, लेकिन किसानों हित के लिए वो स्वयं कलेक्टर महोदया को ज्ञापन सौपेंगे और बांध का गेट मरम्मत नही होने पर जल संसाधन विभाग के सामने किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन किया जावेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur