कोरिया,@जिला अस्पताल बैकुंठपुर में जीवनदीप समिति पर आर्थिक संकट,सफाईकर्मियों का वेतन वर्षों से अटका

Share

कोरिया,27 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिला अस्पताल बैकुंठपुर में जीवनदीप समिति के तहत कार्यरत कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। वर्षों से सफाईकर्मियों को मात्र 5200 रुपये मासिक वेतन मिल रहा है, जबकि शासन से प्रति कर्मचारी 9000 रुपये वेतन देने के निर्देश हैं। हालात इतने बदतर हैं कि सुबह से शाम तक मेहनत करने वाले सफाईकर्मियों को रोजाना महज 150 से 200 रुपये ही मिल रहे हैं। समस्या तब और बढ़ गई जब एक स्थानीय जनप्रतिनिधि के दबाव में जिला कलेक्टर के अनुमोदन से बिना किसी विज्ञापन के जीवनदीप समिति में 15 से 20 नए कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई। पहले से ही समिति में लगभग 50 से 60 कर्मचारी कार्यरत थे। अचानक नियुक्तियों के चलते समिति का बजट बुरी तरह चरमरा गया है। वहीं, 4 में से कुछ विधायक प्रतिनिधियों पर आरोप है कि उनका ध्यान अस्पताल में इलाज की व्यवस्था सुधारने के बजाय सफाई, किचन और अन्य कामों में ठेकेदारी करने पर ज्यादा है। विभागीय अधिकारी भी इन जनप्रतिनिधियों के दबाव में काम करने को मजबूर हैं, जिससे अस्पताल की व्यवस्थाएं दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही हैं। चिंता की बात यह भी है कि बालश्रम अधिनियम के तहत हटाए गए कई नाबालिग कर्मचारियों को भी राजनीतिक दबाव के चलते दोबारा जीवनदीप समिति में नियुक्त कर दिया गया है, जबकि उनकी जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी। अस्पताल में मरीजों की भलाई के नाम पर हो रही इस राजनीतिक दखलअंदाजी से स्वास्थ्य सेवाएं गहरे संकट में हैं। सवाल उठता है कि जब सिस्टम ऊपर से ही गड़बड़ है तो निचले स्तर की व्यवस्था कैसे सुधरेगी?


Share

Check Also

अंबिकापुर@सडक हादसे में घायल युवक की मौत

Share अंबिकापुर,21 मई 2025 (घटती-घटना)। भैयाथान के पास बाइक अनियंत्रित हो जाने से दो युवक …

Leave a Reply