मल्हार में हड़कंप,विधायक लहरिया बोले निंदनीय कार्य कार्यवाही होनी चाहिए…
बिलासपुर,26 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की नगर पंचायत मल्हार में एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। करोड़ों के घोटाले में ‘फरार’ चल रहे आरोपी राजकुमार वर्मा ने खुलेआम मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनीष सिंह ठाकुर के साथ अभद्रता की, गालियाँ दीं और यहाँ तक कि उनका मोबाइल तक छीन लिया। यह घटना सिर्फ एक अधिकारी पर हमला नहीं, बल्कि उस सिस्टम की विफलता का प्रमाण है जो ऐसे ‘दबंग’ लोगों को बेखौफ घूमने और शासकीय कार्यों में बाधा डालने की छूट दे रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur