ग्राम भेस्की म संचालित क्रेशर को किया गया सील
बलरामपुर,26 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिले में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन गतिविधियों पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में विकासखंड राजपुर के ग्राम भेस्की में संचालित मा महामाया क्रेशर को अनियमिता पाए जाने पर सील कर दिया गया।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर श्री राजीव जेम्स कुजूर के नेतृत्व में राजस्व विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में पाया गया कि क्रेशर संचालनकर्ता द्वारा क्रेशर संचालन में अनियमितता बरती जा रही थी।गिट्टी क्रेशर खदान को निर्धारित मापदंड के अनुरूप ना पाते हुए संयुक्त टीम के द्वारा राजपुर विकासखण्ड के ग्राम भेस्की में संचालित मा महामाया गिट्टी क्रेशर के द्वारा क्रेशर संचालन में अनियमितता बरतने पर प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।