मारवाड़ी श्मशान घाट में होगा अंतिम संस्कार
रायपुर,23 अप्रैल 2025 (ए)। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए समता कॉलोनी निवासी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर नई दिल्ली से विमान के जरिए रात नौ बजे रायपुर पहुंचने की संभावना है. उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह 9 बजे समता कालोनी स्थित निवास से मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए निकलेगी.अग्रवाल सभा आतंकी हमले की निंदा करते हुए दिनेश मिरानिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है. इसके साथ समाज के तमाम लोगों से बड़ी संख्या में अंतिम यात्रा में शामिल होकर आकंतवादियों की शर्मनाक हरकत का जवाब देते हुए समाज की एकता का परिचय देने की अपील की हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur