Breaking News

रायपुर@ सीएम सचिवालय में फिर हुआ फेरबदल

Share

रायपुर,22 अप्रैल 2025 (ए)। प्रशासनिक कसावट लाने जाने एक ओर राज्य में आईपीएस और आईएएस अफसरों को नई-नई पदस्थापना दी जा रही है। तो वहीं मंत्रालयीन अफसरों के प्रभारों में भी फेरबदल किया जा रहा है। अब सीएम सचिवालय के दो अधिकारियों के प्रभारों में फेरबदल किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेशानुसार कश्यम कृष्ण गौतम मुख्यमंत्री सचिवालय को आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अरविंद कुमार खोब्राखढ़े आवास एवं पर्यावरण विभाग अतिरिक्त प्रभार-परिवहन विभाग को मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ करते हुए परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार यथावत रखा गया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply