19 साल बाद बड़ा खुलासा
बिलासपुर,21 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ डॉ. जान केम के खिलाफ सरकंडा थाने में गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई 19 साल पहले 2006 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की मौत के मामले में की गई है। उनके बेटे डॉ. प्रदीप शुक्ल ने आरोप लगाया है कि फर्जी डॉक्टर के गलत इलाज से उनके पिता की जान गई थी।इस मामले में अपोलो अस्पताल, बिलासपुर को भी आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि बिना दस्तावेज सत्यापन के ही आरोपी डॉक्टर को भर्ती कर इलाज की जिम्मेदारी दी गई, जिससे यह गंभीर लापरवाही हुई। जांच में खुलासा हुआ कि अपोलो प्रबंधन ने केवल बायोडाटा के आधार पर डॉक्टर की नियुक्ति की थी। उसके पास न कोई वैध डिग्री थी और न ही विशेषज्ञता के दस्तावेज। यह वही अस्पताल है जिसे तत्कालीन रमन सिंह सरकार ने वीआईपी ट्रीटमेंट के लिए चुना था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur