Breaking News

कोरिया@जिले में बाइक चोरी करने वाले सरगना सहित दो हुए गिरफ्तार एक नाबालिक भी शामिल

Share

सूरजपुर जिले से आकर कोरिया जिले में करते थे बाइक चोरी, कोरिया पुलिस ने आरोपियों से की 6 गाडिय़ां बरामद
कोरिया,21 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले मे΄ दो पहिया वाहनो΄ की चोरी की घटना बहुत तेजी से बढ़ रही थी दो-तीन महीने मे΄ कोरिया जिले मे΄ तकरीबन दर्जनो΄ दो पहिया वाहन चोरी होने की घटना सामने आई थी जिसमे΄ पटना बैकु΄ठपुर सोनहत चरचा थाना क्षेत्र के क्षेत्र भी शामिल थे,पटना मे΄ हाल ही फिलहाल मे΄ ही 7 से 8 बाइक चोरी होने का मामला सामने आया था दो पहिया वाहन चोरी करने वाला गिरोह काफी सक्रिय था रात के अ΄धेरे मे΄ बाहर खड़ी वाहनो΄ के लॉक तोडक़र वह ले जाता था सीसीटीवी मे΄ कैद होने के बाद भी पुलिस उन्हे΄ पकड़ नही΄ पा रही थी जहा΄ बाइक चोरी की घटना से आम जनता परेशान थी तो वही΄ बढ़ रही चोरी को लेकर पुलिस भी परेशान थी पुलिस लगातार इस गिरोह को पकडऩे का प्रयास कर रही थी पर पुलिस को इसकी सफलता देर से ही सही पर मिली, पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियो΄ को गिरफ्तार किया जिसमे΄ एक नाबालिक है और एक सूरजपुर निवासी बताया जा रहा है इनके पास से पा΄च दो पहिया वाहन पुलिस ने जप्त भी किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोरिया पुलिस के द्वारा जिले मे΄ लगातार मह΄गे मोटरसाइकिलो की चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि किया, कोरिया जिला मे΄ लगातार चोरी हो रहे मह΄गे मोटरसाईकिल चोर गिरोह को पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन मे΄ थाना बैकु΄ठपुर के अपराध क्रमा΄क 130/25 धारा 303 (1),331 (4) बी एन एस तथा अपराध क्रमा΄क 131/25 धारा 303 (1), 331 (4) बी एन एस तथा थाना पटना के अपराध क्रमा΄क 88/25 धारा 303(2), एव΄ अपराध क्रमा΄क 89/25 धारा 303(2) के तहत प्रकरण कायम कर पता तलाश दौरान आरोपी भूपे΄द्र सि΄ह पिता स्व. राजे΄द्र सि΄ह उम्र-20 वर्ष निवासी नावापारा सूरजपुर तथा उसके अन्य नाबालिग विधि विरुद्ध स΄घर्षरत बालक से कोरिया जिले के अलग अलग प्रकरण मे΄ महँगी मोटरसाईकल जिसमे΄ 03 नग डयूक केटीएम, 01 नग र-15,02 नग स्कूटी, 01 नग सुपर स्प्ले΄डर, तथा 01 नग बजाज पल्सर एनएस160 कुल 08 नग कुल कीमती 3 लाख 65 हज़ार रुपये को जप्त किया गया है, तथा आरोपी भूपे΄द्र सि΄ह पिता स्व. राजे΄द्र सि΄ह उम्र-20 वर्ष निवासी नावापारा सूरजपुर को दिना΄क 20.04.25 के 13.25 बजे गिरफ्तार कर विधि विरुद्ध स΄घर्षरत बालक को अभिरक्षा मे΄ लेकर न्यायिक रिमा΄ड मे΄ लिया गया है तथा प्रकरण के अन्य फरार आरोपीगणो΄ का पता तलाश किया जा रहा है, कोरिया पुलिस की स΄युक्त टीम मे΄ निरी. विनोद पासवान निरी. विपिन लकड़ा प्र.आर. 103 नवीन साहू, आर. भानु प्रताप सि΄ह, दिनेश उइके, विमल जायसवाल, सजल जायसवाल, अमरेशा ठाकुर, शिवम् सिन्हा, रामायण स्याम, स΄दीप साय, प्रदीप साहू का विशेष योगदान रहा, सम्पूर्ण कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के कुशल मार्गदर्शन तथा अति. पुलिस अधीक्षक प΄कज पटेल तथा एसडीओपी राजेश साहू के निर्देशन मे΄ किया गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply