बैकु΄ठपुर 25 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिला के जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हारना है तो वैक्सीन लगाना, कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए सभी को वैक्सीनेशन करा लेनी चाहिए, ताकि कोरोना से सुरक्षित रह सकें, निशुल्क टीकाकरण शासन द्वारा कराया जा रहा है जिसका लाभ लेते हुए इसकी दोनों डोज को निर्धारित समय पर लगाकर कोरोना से बचा जा सकता है, अपनी सुरक्षा अपने हाथ है, इसलिए किसी के बहकावे में ना आएं टीके के दोनों डोज स्वयं जाकर अस्पतालों में लगाएं, टिके को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है टीका लगवा कर आस पास के लोगों को भी जागरूक करें, टीके से डरने की जरूरत नहीं है टीका हमें कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur