Breaking News

कोरबा@ बैंक कर्मियों ने नगर निगम के 79 लाख रुपयों का कर लिया गबन

Share

महीनों बाद भी जब वापस नहीं हुए रूपये तो पुलिस की शरण में पहुंचा निगम
कोरबा,14 अप्रैल 2025 (ए)।
नगर पालिक निगम कोरबा में टैक्स के रूप में वसूली गई रकम एक्सिस बैंक में सीएमएस के माध्यम से जमा कराये गए, मगर स्टेटमेंट की जांच से पता चला कि बैंक में कुल जमा रकम में से 79 लाख रूपये कम है। इस मामले की जांच में यह खुलासा हुआ कि बैंक के जो कर्मचारी रकम लेने निगम के कार्यालय आते थे, उन्होंने ही रुपयों का गबन कर लिया है। इस मामले को उजागर हुए 5 महीने के बीत जाने के बावजूद जब बैंक प्रबंधन ने रकम नहीं लौटाई तब निगम प्रशासन ने बैंक के खिलाफ एफआईआरके लिए पुलिस को पत्र लिखा है। निगम के एकाउंट सेक्शन ने कभी गंभीरता से इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि बैंक स्टाफ को दी गई पूरी रकम जमा हो रही है या नहीं। इस बीच निगम के अकाउंट अफसर रिटायर होते चले गए। वर्ष 2024 में जब नए अफसर ने यहां का कार्यभार संभाला और बैंक अकाउंट का मिलान किया तब पता चला कि वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में जमा की गई राशि में लाखों रुपये का अंतर है। निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने इस गड़बड़ी के पकड़े जाने के बाद बैंक प्रबंधन से पत्राचार किया और अंतर की राशि को खाते में जमा करने को कहा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply