गौ सेवक अनुराग दुबे ने जन सहयोग से शहर के गौवशों और अन्य पशुओं के लिए भीषण गर्मी में नाद की व्यवस्था कर पीने के लिए पानी की व्यवस्था की…
-संवाददाता-
बैकुण्ठपुर,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। इस साल गर्मी अधिक पढ़ने वाली है जिसका अनुमान अभी से ही लगाया जा रहा है जिसे देखते हुए बेजुबान मवेशियों के हितेषी अनुराग दुबे ने अभी से ही चिंता जताई है और कहा है कि पशु पक्षियों के लिए सभी अपने घरों के बाहर पानी रखें पक्षियों के लिए अपने छत पर पानी रखें, ताकि इस गर्मी में कोई भी बेजुबान जानवर या पक्षी पानी की कमी से अपनी जान ना गवा बैठे, हम आपको नाद निशुल्क दिलाएंगे पर आपसे निवेदन है कि आप उसे नाद में प्रतिदिन पानी जरूर रखें ताकि किसी भी मवेशी की जान पानी की वजह से गर्मी में न जाए। बैकुंठपुर शहर में गौवंशों और अन्य पशु पक्षियों के लिए सेवा भाव के साथ कार्य कर रहे गौ सेवक अनुराग दुबे ने प्रतिवर्ष की भांति वर्ष भी भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए गौवंशों और अन्य पशुओं के लिए नाद की व्यवस्था जन सहयोग से की है और जगह जगह नाद रखवाकर गौवंशों और अन्य पशुओं के लिए पानी की वह व्यवस्था पीने की कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैकुंठपुर क्षेत्र में घूम रहे बेजुबान गौवंश को पानी पीने के लिए पानी के 75 नग नाद की व्यवस्था जन सहयोग से करवाई गई है क्योंकि आम इंसान तो कहीं भी रुक करके पानी पी सकता है पर यह बेसहारा बेजुबान को इन गर्मियों के दिन में बहुत ही ज्यादा पानी पीने की दिक्कत होती है क्योंकि आसपास के सभी नाले तालाब सूख जाते हैं बेजुबानो की इसी तकलीफ को देखते हुए बैकुंठपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष आशीष यादव लल्ला भाई के द्वारा 10 नाद बड़े भाई आशीष डबरे भाई के द्वारा 10 नाद ज्ञानेंद्र शुक्ला जानी भाई के द्वारा 10 नाद की व्यवस्था छोटे भाई विपिन मिश्रा के द्वारा 10 नाद,अनमोल पाल सानू भाई के द्वारा 10 नाद महामाया डेरी के संचालक नयन केवलानी भाई के द्वारा 10 नाद आयुष नामदेव भाई के द्वारा 5 नाद एवं उनके द्वारा 10 नाद की व्यवस्था की गई है टोटल गौ रक्षा वाहिनी को पानी के 75 नग नाद की व्यवस्था करवाई गई है जिसकी कीमत ?27 हजार रुपए है उन्होंने सभी सहयोग करने वाले भाइयों का हृदय से धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने यहां घूम रहे बेजुबान गौवंशों का दर्द समझा और उनके लिए पानी पीने के लिए नाद की व्यवस्था के लिए आगे आए यह पानी की नाद जिस किसी भी सज्जन को चाहिए उन्हें यह पानी की नाद निशुल्क दिया जाएगा पर आपसे हाथ जोड़कर निवेदन भी है कि इस पानी के नाद में पानी हमेशा भरते रहे क्योंकि बहुत से लोग नाद तो ले जाते हैं पर इसमें पानी डालने तक की जरूरत नहीं समझते हैं और नाद पड़े पड़े बर्बाद हो जाता है ऐसा ना हो क्योंकि बहुत मेहनत से जन सहयोग से यह पानी के नाद की व्यवस्था करवाई जाती है आप जिन सज्जनों को भी यह पानी की नाद चाहिए आप हम लोगों से संपर्क करके यह पानी का नाद निशुल्क ले सकते हैं निशुल्क नाद के लिए उन्होंने संपर्क भी जारी किया है जो ये है…
8770718237, 9977667123,91117 14184,7987883924।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur