Breaking News

रायपुर,@रिजल्ट से पहले आगाह

Share

छग पुलिस ने स्टूडेंट्स और उनके पालकों से की सतर्क रहने की अपील
रायपुर,10 अप्रैल 2025 (ए)।
छग पुलिस ने हाल ही में एक गंभीर साइबर ठगी के कारनामों का खुलासा किया है। जिसमें शातिर ठग बच्चों और उनके पालकों को परीक्षा परिणाम में सुधार का झांसा देकर ठगने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में साइबर ठग खुद को शिक्षा मंडल अधिकारी या अन्य शैक्षिक संस्थाओं के प्रतिनिधि बताकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। रायपुर पुलिस को मिली शिकायतों के अनुसार, ठग परीक्षा में नंबर बढ़ाने, बच्चों को पास कराने या कम्प्यूटर सिस्टम में डेटा बदलने का झूठा दावा करते हुए फीस या चार्ज के नाम पर बैंक खाता या यूपीआई डिटेल्स मांग रहे हैं। ये ठग खासकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सक्रिय हो गए हैं, और परीक्षा परिणाम सुधारने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने का प्रयास कर रहे हैं।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply