कोरबा,09 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)।अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम चोटिया के पास सड़क को 45 हाथियों का दल पार करता दिखा। हाथियों के इस दल में 8 बेबी एलिफेंट भी शामिल हैं। जिसकी वजह से मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। हाथियों के इस दल को खदेड़ने वन अमला मौके पर मौजूद रहा। जानकारी के अनुसार कटघोरा वन मंडल अंतर्गत ग्राम चोटिया लगभग 100 हाथियों का दल अलग-अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहा हैं। वन मण्डल द्वारा लगातार नजर रखा जा रहा है के कहीं ये हांथी जंगल से गांव के अंदर न आए , साथ ही ग्रामीणों को भी आगाह किया गया है के वे जंगल की ओर न जाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur