7 महीने में पुलिसकर्मी के खिलाफ एसीबी की छठी कार्रवाई
रायपुर,05 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एसीबी ने रिश्वत लेते सहायक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम नेएएसआई को थाने के अंदर पीçड़त से 10 हजार की नगदी लेते रंगे हाथ पकड़ा है। मालूम हो कि पिछले सात महीने में एसीबी की ये छठी कार्रवाई है। पीçड़त पंचराम चौहान निवासी केसला जिला कोरबा द्वारा एसीबी बिलासपुर में लिखित शिकायत की कि उसके पास एक बोलेरो वाहन है। कुछ दिन पहले हरदीबाजार थाना जिला कोरबा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा रात करीब 1 बजे उनके केसला गांव स्थित घर पर आया था और बोला कि तुम्हारी बोलेरो गाड़ी से डीजल चोरी का कार्य होता है।गाड़ी को थाने ले चलो जिस पर वह गाड़ी को लेकर थाने के लिए निकला था जो बीच रास्ते में मनोज मिश्रा द्वारा गाड़ी को कार्यवाही से बचाने के एवज में 50000 रुपए की मांग की गई। प्रार्थी द्वारा उतना पैसा देने की क्षमता न होना बोलने पर अनावेदक द्वारा गाड़ी को अपने पास रखवा लिया। दूसरे दिन सुबह एएसआई द्वारा प्रार्थी के वाहन को वापस कर दिया और बोला कि पैसे की व्यवस्था जल्द कर लेना।
पीçड़त रिश्वती नहीं देना चाहता था बल्कि रिश्वत लेते पकड़वाना चाहता था। शिकायत का सत्यापन कराने पर शिकायत सहीं पाई गई। आरोपी को पकड़ने की योजना एसीबी द्वारा बनाई गई। पीçड़त को आज सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा के पास मांगी गई रिश्वत 10000 रूपये को देने के लिए भेजा गया।थाना कोतवाली के परिसर में पीçड़त से रिश्वत लेते हुए मनोज मिश्रा को एसीबी की टीम ने पकड़ा। सहायक उप निरीक्षक के विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur