Breaking News

Share

8 अप्रैल से शुरू होगा सुशासन तिहार
जनता दे सकेगी आवेदन,सीएम करेंगे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण.
रायपुर,05 अप्रैल 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ सरकार ने सुशासन को मजबूत करने और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सुशासन तिहार-2025 का आयोजन करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर इस आयोजन को 8 अप्रैल से 31 मई तक तीन चरणों में संपन्न करने के निर्देश दिए हैं। यह तिहार जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को बढ़ावा देने का भी माध्यम बनेगा।
पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक लिये जायेंगे आवेदन
मुख्यमंत्री ने बताया कि सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक चलेगा,जिसमें जनता अपनी समस्याओं के आवेदन जमा कर सकेगी। दूसरा चरण आवेदनों के निराकरण के लिए एक महीने तक चलेगा, जबकि तीसरे चरण में 5 से 31 मई तक समाधान शिविर लगाए जाएंगे। इसकी व्यवस्था के लिए एक विशेष पोर्टल तैयार किया जा रहा है और विस्तृत दिशा-निर्देश जारी होंगे।
आवेदन के लिए व्यापक व्यवस्था
सीएम ने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, जिला और विकासखंड मुख्यालयों पर 8 से 11 अप्रैल तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक समाधान पेटी रखी जाए। लोग अपनी शिकायतें लिखकर इनमें डाल सकेंगे। हाट-बाजारों और कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी आवेदन लिए जाएंगे। ऑनलाइन पोर्टल पर भी आवेदन की सुविधा होगी। प्रत्येक आवेदन को एक कोड दिया जाएगा और खाली फॉर्म ग्रामीणों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
आवेदनों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सभी आवेदनों को पोर्टल पर पंजीकृत कर अपलोड किया जाएगा और आवेदक को पावती दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर सहायता के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसकी जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार होगा।
एक माह में होगा निराकरण
प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा, जो एक महीने में समाधान करेंगे। बजट के आधार पर मांगों का निराकरण होगा और इसकी गुणवत्ता की जांच जिला व राज्य स्तर पर की जाएगी।
जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित
कलेक्टरों को स्थानीय सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों को शामिल करने और उन्हें समय पर जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम करेंगे औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री स्वयं विकास कार्यों और योजनाओं का औचक निरीक्षण करेंगे। लोगों से योजनाओं के लाभ पर फीडबैक लिया जाएगा। प्रभारी मंत्री और सचिव भी इस प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply