बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल की कुत्तो के हमले में मौत हो गई। घटना सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है,जब एक चीतल गांव के रहवासी क्षेत्र में भटकता हुआ पहुंच गया। ग्रामीणों के अनुसार, जैसे ही चीतल आबादी वाले इलाके में आया, वहां मौजूद कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में चीतल गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत चीतल के शव को कब्जे में लिया। पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद चीतल का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि जंगल से सटे इन इलाकों में वन्य जीवों का गांवों में भटक आना अब आम बात हो गई है। इससे इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वन्य जीव दिखाई देने पर तुरंत सूचना दें और स्वयं उन्हें छेड़ने से बचें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur