अम्बिकापुर 30 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। इप्टा अंबिकापुर द्वारा गांधी चौक पर गांधी प्रतिमा के समक्ष अंबिकापुर इप्टा के सदस्यों तथा अन्य समाजसेवी संगठनों के सदस्यों द्वारा गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सर्वप्रथम वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर त्रिपाठी ने मूर्ति पर पुष्प माल्यार्पण किया और कहा कि आज उनके विचारों पर हमें चलने की जरूरत है, तो ही प्रजातंत्र की रक्षा की जा सकती है। उनके मूल्यों को पुन: स्थापित करने के प्रयास किए जाने चाहिए। इसके पश्चात इप्टा के अध्यक्ष अंजनी पांडे ने दो भजन जो बापू के प्रिय थे और जो उनकी प्रार्थना सभा में गाए जाते थे, को गाकर उपस्थित जनों को भाव विभोर कर दिया। “ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान” और “वैष्णव जन तो तेने कहिए जो जाने पीर पराई रे”। समाजसेवी सरदार जितेंद्र सिंह सोढ़ी जी ने कहा कि सत्य के प्रकाश महात्मा गांधी के प्रकाश पुंज को धूमिल करने का प्रयास किया जाता है परंतु वे और अधिक प्रकाशमय होकर सामने आते हैं । किसानों ने भी उनके ही आदर्शों पर चलकर इस अडिय़ल सरकार को झुकाया, यह था गांधी के सत्य की ताकत और गांधी की जीत । इस मौके पर इप्टा के पोस्टरों से गांधीजी के विचार प्रदर्शित किए गए। अंत में पुष्प अर्पित करते हुए सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन इप्टा के कोषाध्यक्ष संजय मनवानी ने किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur