रायपुर,03 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार ठग के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में बेरोजगार युवाओं को फिर एक बार ठगी का शिकार होना पड़ा। बता दें मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 से ज्यादा युवाओं से करीब 50 लाख रुपए ठगे। ठगी का शिकार हुए लोगों ने जब कई साल इंतजार के बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर पैसे वापस मांगे, तो आरोपी टालमटोल करने लगा। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी फुटबॉल ट्रेनर जावेद खान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक,तखतपुर क्षेत्र के निगारबंद निवासी दीपक राजपूत, जो नेहरू नगर में रहकर एमए की पढ़ाई कर रहा था,वह 2021-22 से जिला पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान उसकी मुलाकात जावेद खान से हुई,जिसने खुद को फुटबॉल खिलाड़ी और खेल विभाग,मंत्रालय रायपुर का कर्मचारी बताया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur