रायपुर,25 सितम्बर 2021 (ए)। राजधानी में एक हादसे में बिजली मैकेनिक की करेंट से जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। ये हादसा बिजली मैनटेनेस कार्य के दौरान हुआ है। मृतक मैकेनिक का नाम श्रीराम पटेल था।जानकारी के मुताबिक घटना टिकरापारा स्थित रावांभाटा मैदान में लगे बिजली सब स्टैशन की है। आज सुबह 11 बजे के करीब दो संविदाकर्मी श्रीराम पटेल 25 वर्ष और अमित साहू 24 वर्ष मैनटेनेस कार्य के लिए सब स्टैशन के खंबे पर चढ़े हुये थे। इस दौरान बिजली के तार से निकले करेंट ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसा इतना जबदस्त था कि, करेंट की लगने से श्रीराम पटेल का पूरा शरीर बुरी तरह जलने लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं अन्य कर्मचारी अमित साहू इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल दोनों कवर्धा के रहने वाले बताये जा रहे है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur