Breaking News

रायपुर@ महादेव सट्टा ऐप घोटाला मामले में सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ाया

Share

अब कई पैनल ऑपरेटरों से होगी पूछताछ
रायपुर,01 अप्रैल 2025 (ए)।
महादेव सट्टा ऐप घोटाले की जांच में तेजी लाते हुए सीबीआई ने अपनी कार्रवाई का विस्तार कर दिया है। सूत्रों के अनुसार,हाल ही में जिन स्थानों पर छापेमारी हुई थी, वहां के मामलों से आगे बढ़ते हुए सीबीआई ने अब इस घोटाले में पहले से जमानत पर रिहा 15 लोगों से पूछताछ की है। इनमें पैनल ऑपरेटर, सट्टा संचालक और हवाला के जरिए सट्टे की रकम ट्रांसफर करने वाले लोग शामिल हैं।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply