कोरबा,29 मार्च 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत 147 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। यह आयोजन अग्रसेन भवन कटघोरा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने नवदंपçा को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि यह योजना समाज में बेटियों के सम्मान और उनके माता-पिता की आर्थिक समस्याओं को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, विधायक रामपुर फूलसिंह राठिया, विधायक पाली-तानाखार तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, महापौर नगर निगम कोरबा श्रीमती संजू देवी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल, नगर पालिका कटघोरा के अध्यक्ष राज जायसवाल एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा श्रीमती झुलबाई कंवर आदि ने मंचासीन हो नव दंपçा को आशीर्वाद प्रदान किया। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणू प्रकाश ने बताया कि यह आयोजन जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति जोड़े को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जिसमें से 35 हजार रुपये का चेक जोड़ों को प्रदान किया जाएगा। इस आयोजन में विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े जोड़े शामिल हुए। इन परियोजनाओं में कोरबा शहरी, बरपाली,पाली,कटघोरा, हरदीबाजार,पोंडी,पसान,और चोटिया शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान नव दंपçा को आशीर्वाद प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें विवाह के लिए आवश्यक सामग्री भी प्रदान की गयी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur