Breaking News

कोरबा,@पुलिस और प्रेस संगठन ने संयुक्त रूप से निकाली हेलमेट जागरूकता रैली

Share


कोरबा,29 मार्च 2025 (घटती-घटना)। जिले में सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन और प्रेस संगठन ने संयुक्त रूप से सुरक्षा जरूकता पर महत्वपूर्ण पहल की। उन्होंने हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने हरी झंडी दिखाकर उक्त रैली को रवाना किया। रैली थाना परिसर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कारखाना क्षेत्र और चकचकवा पहाड़ तक पहुंची। रैली में पुलिस अधिकारियों, पत्रकारों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने लोगों को हेलमेट के महत्व के बारे में बताया। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि अधिकतर मौतें बिना हेलमेट बाइक चलाने से हो रही हैं। उन्होंने बताया एक अधिकतर दुर्घटनाओ मे लोगों को सिर पर चोट लगने से मौत होती है, जो हेलमेट पहनने से बच सकती है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि वे जांच के दौरान लोगों को हेलमेट पहनने की सलाह देने के साथ साथ थाने आने वाले हर व्यक्ति को भी हेलमेट लगाने की हिदायत दी जाती है। इस आयोजित रैली को स्थानीय लोगों ने सराहना की और मानव सुरक्षा के दृश्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply