Breaking News

कोरबा,@पाली गैंगवार पर कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रभारी को किया गया लाइन अटैच,16 आरोपी हुए सरेंडर

Share


कोरबा,29 मार्च 2025 (घटती-घटना)। कोयला के कारोबार में दो पक्षों की रंजिश पर क्षणिक आवेश में घटित गैंगवार में घायल एमटीसी कम्पनी के एक ट्रांसपोर्टर की मौत ने मामले को गंभीर बना दिया । पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने मौके की नजाकत को भांपते हुए रात भर पाली थाना में डेरा डाला वहीं मृतक के भाई की लिखित शिकायत में नामजद किए गए लोगों की तलाश तेज की गई। बढ़ते आक्रोश को कम करने में पुलिस लगातार कार्य कर रही है। इस घटना में 16 लोगों पर स्नढ्ढक्र दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए लगभग 6 टीमों का गठन कर उन्हें रवाना कर दिया गया है। इस दौरान सूत्रों से मिल रही है जानकारी के अनुसार पुलिस ने ट्रांसपोर्टर की हत्या के मामले में घटना के बाद फरार हुए भाजपा के मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर, उसके भाई व भांजे को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार रोशन सिंह गुट ने 40-50 लोगों को बाहर से बुलाया था। इन्हीं लोगों ने हमला किया और घटना को अंजाम दिया। पाली नगर पंचायत क्षेत्र में घटना को लेकर बंद बुलाया गया है। जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है वहीँ तीन चिकित्सकों की टीम मृतक का पीएम किया । वही इस हुए घटना से आक्रोशित लोगों ने गाडि़यों में तोड़फोड़ भी की जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न है जिसके चलते मौके पर पुलिस बल तैनात किए गए है। वही इस घटना पर पुलिस अधीक्षक मे तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी विनोद सिंह को लाइन अटैच कर दिया है। बताया गया है कि 16 आरोपियों ने खुद थाने आकर सरेंडर किया है। इन लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रोशन ठाकुर, गौरव सिंह ठाकुर, वासु ठाकुर, सौरभ श्रीवास, सुशांत ठाकुर उर्फ सीजू, संस्कार ठाकुर, मोंटी कश्यप, मुकेश श्रीवास, सुनील सागर, प्रभात दुबे, निलेश सिंह राज, कैलाश कैवर्त, अनिल मरावी उर्फ छोटू, मयंक सिंह ठाकुर, सूरज पासवान, सुरेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक के भाई अनिल जायसवाल ने बताया कि रोशन सिंह ठाकुर के गुट ने उनके भाई को मारा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 6 महीने से चल रहे विवाद की शिकायत पाली थाने में की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी विनोद सिन्हा पर भी आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है साथ ही एसईसीएल के अधिकारी एस.एस.चौहान पर भी रोशन सिंह के साथ मिलकर कोयले की हेराफेरी में शामिल होने का भी आरोप है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply