कोरबा 29 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि जिले में जुआ सट्टा शराब जैसे अवैध धंधे पर पूरी तरह से रोक लगाया जाए । आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व , नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण में कोरबा पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। ग्राम गोढ़ी के जंगल मे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ जुआरी जुआ खेलने हेतु एकत्रित हो रहे हैं, सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा विशेष टीम बनाकर जुआरियों को पकड़ने भेजा गया । टीम द्वारा जुआरियों की घेराबंदी की गई, जुआरी जुआ खेलने की फिराक में थे तभी पुलिस द्वारा छापे मार कार्रवाई की गई, जिससे डरकर कुछ जुआरी भाग गए। मौके पर 5 जुआरी, शंकर कुमार पटेल पिता उद्धव राम पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी डोंगाआमा थाना करतला, गजानंद गुप्ता पिता मोतीचंद गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी तुलसी नगर कोरबा, अमित कुमार पिता मनोज कुमार गांगुली उम्र 25 वर्ष निवासी गोढ़ी चौकी रामपुर,प्रेमचंद पांडे पिता ब्रह्मानंद पांडे उम्र 40 वर्ष निवासी दर्री, अजीत कुमार पिता श्री रतनलाल खांडे उम्र 21 वर्ष निवासी करुमौहा चौकी रजगामार पकड़े गए, जिनके पास से 52 पत्ती ताश, नकदी रकम 12 हजार 100 रुपए जब्त किया गया है, साथ ही जुआ खेलने आये जुआरियों के 19 मोटरसाइकिल जब्त किए गए ढ्ढ पुलिस चौकी रामपुर थाना कोतवाली में जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी चौकी रामपुर, आरक्षक गंगाराम डांडे, योगेश राजपूत, गौरव चंद्रा, लव कुमार पात्रे, आशीष साहू, वीरेंद्र पटेल, राकेश कर्ष, डेमन ओगरे, जितेंद्र सोनी, संदीप भगत एवम विशुन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur