Breaking News

रायपुर@ एम्स में युवती का हुआ सफल किडनी ट्रांसप्लांट

Share

रायपुर,27 मार्च 2025 (ए)। एम्स रायपुर अंगदान और अंग प्रत्यारोपण का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है, जिससे गरीब एवं वंचित मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट जैसी उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। यहां 20 बेड की किडनी ट्रांसप्लांट वार्ड विकसित किया जा रहा है और हाई ट्रांसप्लांट के लिए मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 18 मार्च को एम्स रायपुर ने 50वां किडनी ट्रांसप्लांट को सफलतापूर्वक पूरा किया।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply