रायपुर@ कमल विहार में हो रहे अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर

Share

रायपुर,27 मार्च 2025 (ए)। शहर के कमल विहार क्षेत्र में अवैध कब्जे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि कुछ छुटभैया नाड़ा छाप और पैजामा छाप नेता अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सरकारी और निजी भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। इसके अलावा,बस्ती के कुछ लोगों ने भी कमल विहार क्षेत्र की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है,जिससे यह मामला और पेचीदा हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये नेता अवैध कब्जे को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं और प्रशासन की अनदेखी के कारण इन्हें खुली छूट मिल रही है। आरोप यह भी है कि ये नेता अपनी राजनीतिक पकड़ का फायदा उठाकर सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण करवा रहे हैं,जिससे शहर के नियोजित विकास पर बुरा असर पड़ रहा है। शहर के कमल विहार क्षेत्र में अवैध कब्जे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ छुटभैया नाड़ाछाप और पैजामाछाप नेता प्रशासन की अनदेखी के चलते यहां अवैध रूप से भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। वहीं,बस्ती के कुछ निवासियों ने भी कमल विहार की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है। कमल विहार क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले कुछ बस्तीवासियों का कहना है कि वे वर्षों से इस जगह पर रह रहे हैं और अब प्रशासन उन्हें जबरन हटाने की कोशिश कर रहा है। उनका दावा है कि उनके पास कोई अन्य आवासीय व्यवस्था नहीं है, इसलिए वे मजबूरी में यहां बसे हुए हैं। इस पूरे मामले में प्रशासन की निष्कि्रयता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय निवासियों और जागरूक नागरिकों ने मांग की है कि जिला प्रशासन इस अवैध कब्जे के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करे और कमल विहार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाए। इस विवाद को सुलझाने के लिए प्रशासन को चाहिए कि वह निष्पक्ष रूप से जांच कर उचित कदम उठाए। यदि कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, वहीं जिन लोगों को वास्तव में रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जरूरत है, उनके लिए सरकार उचित समाधान निकाले।
आरडीए लगातार कर रहा कड़ी कार्रवाई
कौशल्या माता विहार योजना (कमल विहार) के सेक्टर 3 में योजनाबध्द तरीके से किए जा रहे अवैध कब्जा को आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की मदद से हटा दिया।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply