रायपुर@ अब सिर्फ डेढ़ घंटे मे रायपुर से विशाखापट्टनम का सफर

Share


सोमवार से उड़ड़ान भरेगी फ्लाइट
रायपुर,25 मार्च 2025 (ए)
। छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से चली आ रही रायपुर-विशाखापट्टनम-रायपुर के लिए सीधी उड़ान की मांग आखिरकार पूरी हो गई है। बजट एयरलाइन इंडिगो ने 31 मार्च से इस रूट पर नई फ्लाइट शुरू करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस सेवा के तहत हफ्ते में पाँच दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को उड़ान संचालित होगी।
इंडिगो इस रूट पर 78-सीटर एटीआर विमान का संचालन करेगी, जिससे रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरी की जा सकेगी। शुरुआत में, 31 मार्च की टिकटें केवल ₹3,000 में उपलब्ध हैं,बता दें कि विशाखापट्टनम स्वास्थ्य सेवाओं, एजुकेशन, वीकेंड टूरिज्म और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में लोकप्रिय है। इस फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply