Breaking News

धमतरी@शादी से पहले दूल्हे ने की आत्महत्या

Share


नगर पंचायत में बाबू के पोस्ट पर था पदस्थ
धमतरी ,29 जनवरी 2022 (ए)।
पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगे हुए थे। घर में शादी को लेकर खुशी का माहौल था। लगभग कार्ड भी पूरा बांटा जा चुका था। लेकिन उस वक्त ये खुशियां मातम में बदल गया, जब शादी में बनने वाले दुल्हे का शव घर के कमरे मिला। बताया जा रहा है कि मृतक युवक नगर पंचायत नगरी में बाबू के पोस्ट पर पदस्थ था। फिलहाल शव के पास से पुलिस कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं ​की है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना नगरी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 की है। मृतक का नाम नरेंद्र साहू था। दरअसल, मृतक युवक की शादी 6 फरवरी को होने वाली थी। शादी को लेकर घर में पूरी तैयारियां हो गई थी। लेकिन इस बीच बेटे का शव आज सुबह उसके कमरे में फंदे पर लटका देख कर सभी के होश उड़ गए उनके बेटे ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जांच पुलिस कर रही हैं। वहीं पुलिस ने मृतक युवक के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही सभी एंगल से मामले की जांच कर परिजनों से पूछताछ भी कर रही है।


Share

Check Also

धमतरी@धमतरी में 9 नक्सलियों का सरेंडर…

Share 47 लाख के इनामी,इंसास,एसएलआर जैसे हथियार लेकर आएधमतरी,23 जनवरी 2026 । धमतरी में नक्सलवाद …

Leave a Reply