बैकुंठपुर,24 मार्च 2025 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में कोरिया जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में जिले की स्वास्थ्य टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक असरफ अंसारी की उपस्थिति में जिला एवं ब्लॉक टीमों ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के स्टाफ और सुविधाओं का राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन करवाया।
राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य केंद्र राष्ट्रीय टीम द्वारा किए गए वर्चुअल एवं फिजिकल असेसमेंट में कोरिया जिले के स्वास्थ्य केंद्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मूल्यांकन में 12 स्वास्थ्य सेवाओं एवं 28 राष्ट्रीय कार्यक्रमों के आधार पर स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता की जांच की गई।
परिणामस्वरूप, कोरिया जिले के तीन स्वास्थ्य केंद्रों को उच्च स्कोर प्राप्त हुआ:
आयुष्मान आरोग्य-एसएचसी गेजी – 93.01 प्रतिशत
आयुष्मान आरोग्य-एसएचसी गोल्हाघाट – 94.1 प्रतिशत
आयुष्मान आरोग्य-एसएचसी खांडा – 83.6 प्रतिशत
गुणवत्ता सेवाओं से जिले को मिला सम्मान
यह उच्च स्कोर दर्शाता है कि कोरिया जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है। इसी प्रयास के चलते जिला कोरिया ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक असेसमेंट में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा, कोरिया लक्ष्य को पूरा करते हुए 132 प्रतिशत उपलब्धि स्तर पर पहुंच चुका है।
जनता को मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य लाभ
इन प्रमाणित स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से जिले के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। बेहतर चिकित्सा सुविधाएं, प्रशिक्षित स्टाफ और अत्याधुनिक उपकरणों से लोगों को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिलेंगी।स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए निरंतर प्रयास
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रमाणित स्वास्थ्य केंद्रों को निगरानी ऑडिट और सुधार योजनाओं पर लगातार कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को भी इसी स्तर तक लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
सरकार की प्रतिबद्धता
राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। आने वाले समय में और अधिक स्वास्थ्य केंद्रों को गुणवत्ता प्रमाणन दिलाने और अपग्रेड करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur