कोरबा,23 मार्च 2025 (घटती-घटना)। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कोरबा जिले के तुमान शिव मंदिर पहुंचे। वे कलचुरी शासकों के दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल हुए । उक्त कार्यक्रम में समाज के प्रदेश सहित अन्य प्रदेश के लोग भी इस कार्यक्रम मे शामिल हुए । इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने शिव मंदिर में पूजा-अभिषेक कर मूर्ति और ग्राम के तालाब सहित अन्य घरों में मिले प्राचीन काल के अवशेष को देखा और उसके बारे में जाना। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने पेड़ की छांव में बैठकर ग्रामीणों के साथ जलपान भी किया। उन्होंने कहा की छाीसगढ़ में पूर्ण इतिहास को दोहराने का प्रयास किया जा रहा हैं और वे कलचुरी समाज के इतिहास को दिखाए जाने का निवेदन सरकार से करेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur