Breaking News

बालोद@ भालू की संदिग्ध हालत में मौत

Share

वन विभाग में मचा हड़कंप
बालोद,22 मार्च 2025 (ए)।
जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बीते महीने 24 फरवरी को हर्राठेमा वन परिक्षेत्र में तांदुला जलाशय के किनारे एक भालू का शव संदिग्ध हालत में मिला था। नियम के अनुसार, इसकी जानकारी तुरंत डीएफओ कार्यालय को दी जानी चाहिए थी, लेकिन वनकर्मियों और विभागीय अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को बिना बताए ही भालू के शव को गुपचुप तरीके से दफना दिया। जब इस घटना का खुलासा हुआ तो वन विभाग में हड़कंप मच गया। डीएफओ के निर्देश पर बालोद वन विभाग की टीम और वेटनरी डॉक्टर घटनास्थल पर पहुंचे। वहां खुदाई कर भालू के शव को बाहर निकाला गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बालोद डीएफओ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फॉरेस्ट गार्ड और डिप्टी रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है। साथ ही देरी होने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
इस मामले के उजागर होने के बाद वन विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं। अब यह जांच की जा रही है कि कहीं इस घटना के पीछे वनकर्मियों और अधिकारियों की मिलीभगत तो नहीं है। साथ ही यह भी शक जताया जा रहा है कि कहीं जानवरों के अंगों की तस्करी में ये लोग शामिल तो नहीं हैं। वन विभाग इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply