Breaking News

बैकुण्ठपुर,@आरएसएस स्वयंसेवकों ने मनाई होली,विभाग कार्यालय में हुआ आयोजन

Share


बैकुण्ठपुर,16 मार्च 2025 (घटती-घटना)। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खुटहनपारा स्थित विभाग कार्यालय केशव कुंज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें हर्षोल्लास के साथ स्वयंसेवकों ने होली खेली।
इस मौके पर संघ कार्यकर्ताओं ने फूलों के साथ अबीर और गुलाल से होली खेली। कार्यक्रम में भगवा ध्वज के नीचे सभी ने देशभक्ति का संकल्प लिया। ढोलक, मंजीरो, चिमटों की थाप पर फाग गीतों आज ब्रज में होली रे रसिया, होली खेले रघुबीरा,रंग बरसे भीगे आदि गीतों पर स्वयंसेवक देर तक झूमते,थिरकते रहे।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक नागेश योगी ने कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और राष्ट्रभावना के संकल्प का पर्व है। हमें इस उत्सव के माध्यम से समाज में सौहार्द और एकता को मजबूत करना चाहिए। जिला सह संघ चालक नरेश सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज को जोड़ने और राष्ट्र निर्माण के कार्य में सतत सक्रिय है। यह होली मिलन समारोह हमें सामाजिक दायित्वों की याद दिलाती है और परस्पर प्रेम को प्रगाढ़ करती है। नगर संघ चालक अजय जायसवाल ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न किसी को जबरन रंग लगाना चाहिए। होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देती है। जिला कार्यवाह कमलेश गुप्ता ने कहा कि यह त्योहार एकता का संदेश देता है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए। रंगों का त्यौहार है, होली मिलजुल कर मनाएं, खुशियां बांटे नशा से दूर रहे जीवन के इस अनमोल पल को आपसी भाई चारा के साथ मनाए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक समेत नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply