कोरिया,16 मार्च 2025 (घटती-घटना)। जिले के बैकुंठपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सोनहत थाना क्षेत्र में दो तेज़ बाइकों की आपस में टक्कर होने से हुआ। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है, जबकि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। यह हादसा स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ा सदमा साबित हुआ है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur