4 प्रश्न विलोपित,अभ्यर्थियों की आपत्तियों के बाद हुआ संशोधन
रायपुर,13 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पूछे गए सवालों में हुई गलतियों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। आयोग द्वारा जारी प्रश्नपत्र में अंग्रेजी अनुवाद की त्रुटि सामने आई, जिसमें चीता का वैज्ञानिक नाम पूछे जाने के बजाय ‘लेपर्ड’ (तेंदुआ) का वैज्ञानिक नाम पूछा गया। अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद यह प्रश्न विलोपित कर दिया गया। इतना ही नहीं, इस त्रुटि के चलते कुल 4 सवालों को हटाया गया, जिनमें से 3 प्रश्न पहले प्रश्नपत्र से थे। पीएससी परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में समानता बनाए रखना अनिवार्य होता है, लेकिन इस बार अनुवाद में भारी गलती देखी गई। आपत्तियों के निराकरण के बाद संशोधित मॉडल उत्तर जारी कर दिए गए हैं। पीएससी ने कुछ अन्य सवाल भी हटाए हैं क्योंकि उनके विकल्प गलत थे या उनमें एक से अधिक सही उत्तर थे। प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को आयोजित हुई थी, और अब अंतिम उत्तर जारी होने के बाद जल्द ही परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur