रायपुर,13 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। सीडी कांड मामले में सीबीआई ने कोर्ट में रिवीजन पिटिशन दायर की है। इस पर राज्य के डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यह सीबीआई का अधिकार है, न्यायालय ने भूपेश बघेल को उन्मोचित किया था। यह न्यायालयीन प्रक्रिया है। न्यायालय सुनवाई कर स्थिति को स्पष्ट कर देगा।
भारतमाला प्रोजेक्ट पर भी गरमाई सियासत
वहीं भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, कांग्रेस को बताना चाहिए कि, गड़बड़ी किसके कार्यकाल में हुई और कौन- कौन लोग इस गड़बड़ी के जिम्मेदार हैं। भारतमाला प्रोजेक्ट में सरकार ने अफसरों पर कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की जांच करेगी। घोटाले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
मुश्किलें नहीं बढ़ रही,सरकार खुद पैदा कर रहीःधनेन्द्र साहू
इस मामले को लेकर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा कि, भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ नहीं रही पैदा की जा रही है। 7 साल पुराना सीडी कांड का मामला चला और फिर खारिज हो गया। सरकार सीड कांड मामले को छोड़ नहीं रही है और विपक्ष के नेताओं को बदनाम किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur