Breaking News

सारंगढ़@ अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव में हंगामा

Share

भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, दो घायल
सारंगढ़,12 मार्च 2025 (ए)।छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के बरमकेला जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस घटना में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता यशवंत नायक और कैलाश नायक घायल हो गए। घायल कैलाश शकराजित नायक ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मतदान केंद्र के गेट पर धरना दे दिया।
सरगुजा में भी उपसरपंच चुनाव में हिंसा
सरगुजा जिले में उपसरपंच चुनाव के दौरान भी दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सामने आया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में
दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से झूमाझटकी और मारपीट करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह झड़प आपसी रंजिश के कारण हुई।
वायरल वीडियो और पुलिस कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो ग्राम कुदारीडीह का बताया जा रहा है। इसमें एक पक्ष अखिलेश यादव का है, जबकि दूसरा पक्ष भीमन यादव का। चुनाव के दौरान दोनों पक्षों के बीच टकराव हुआ, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। हालांकि, अब तक इस मामले को लेकर मैनपाट कमलेश्वरपुर थाने में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply