राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम को परीक्षा में मिली ढीली-ढाली व्यवस्था
रायपुर,11 मार्च 2025 (ए)। प्रदेश भर में इन दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं-12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। इन परीक्षाओं में अव्यवस्था का आलम यह है कि कड़ी निगरानी में परीक्षा होने का दावा करने वाली माध्यमिक शिक्षा मंडल की टीम को ही नकल के मामले मिल रहे हैं। माशिमं सचिव पुष्पा साहू के नेतृत्व वाले राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम ने सोमवार को राजधानी रायपुर शहर के परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा 10वीं के विज्ञान विषय के पेपर के दौरान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, अमलेश्वर में भूतल पर बैठक व्यवस्था पर्याप्त होने के बावजूद प्रथम तल में बैठक व्यवस्था रखी गई थी। इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए बैठक व्यवस्था में तत्काल आगामी परीक्षाओं के लिए सुधार करने का आदेश दिया गया।
उधर पंडित गिरीजाशंकर मिश्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण दौरान अनेक खामियां पाई गई। 02 कक्ष में पर्यवेक्षकों को प्रश्नों के उत्तर बताते हुए पकड़ा गया। वही 02 पर्यवेक्षक एक ही परीक्षा कक्ष में थे और दोनो डयूटी के दौरान कुर्सी पर बैठे मिले। इस पर आपत्ति दर्ज की गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur