रायपुर,08 मार्च 2025 (ए)। पांचवी-आठवीं केंद्रीयकृत बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। स्कूल शिक्षा सचिव सिध्दार्थ कोमल सिंह परदेशी ने यह निर्देश जारी किए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. द्वारा राज्य में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की सत्र 2024-25 की केन्द्रीकृत वार्षिक परीक्षा हेतु समय सारणी जारी की गई है। यह परीक्षाएं दिनांक 17 मार्च 2025 से 03 अप्रैल 2025 तक आयोजित होगी। कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय केन्द्रीकृत परीक्षा समिति द्वारा किया जाना है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों का राज्य स्तर पर उन्मुखीकरण किया गया है, साथ ही तत्संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये है।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु कुछ महत्वपूर्ण निर्देश किया गया है जारी…
ी. परीक्षा केन्द्रों / मूल्यांकन केन्द्रों में परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य के दौरान नियुक्त निरीक्षण दल (उड़नदस्ता) में जाने वाले अधिकारी/कर्मचारी शांति पूर्वक निरीक्षण कार्य करें, ताकि परीक्षार्थियों में तनाव न हो और उत्तर लेखन में व्यवधान न हो।
ी. केन्द्राध्यक्षों द्वारा थाने से गोपनीय सामग्री (प्रश्नपत्र) निकालते समय, थाने में आपके द्वारा नियुक्ति अधिकारी भौतिक सत्यापन हेतु अनिवार्यतः उपस्थित रहें।
ी. प्रश्न-पत्रों के वितरण हेतु जिला स्तर पर स्ट्रांग रूम तथा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु विकासखण्ड स्तर पर समन्वय केन्द्र बनाये जायेंगे। इन दोनो स्थानों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था किये जाने का अनुरोध है।
ी विकासखण्ड स्तर पर आवश्यकता/सुविधानुसार एक से अधिक मूल्यांकन केन्द्र बनाये जायेंगे, इन मूल्यांकन केन्द्रों पर भी कम से कम एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाये जाने का अनुरोध है।
ी. प्रश्न-पत्र वितरण हेतु जिला स्तर पर बनाये गये स्ट्रांग रूम, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु विकासखण्ड स्तर पर बनाये गये समन्वय केन्द्रों एवं मूल्यांकन केन्द्रों में जिन पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाती है, उनके द्वारा अनुशासन एवं पूर्ण जवाब देही के साथ सुरक्षा संबंधी ड्यूटी का निर्वहन किया जाए।
ी. स्कूल शिक्षा सचिव ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि आपके नेतृत्व में आपके जिले में आयोजित होने वाली कक्षा पांचवी एवं आठवीं की केंद्रीयकृत वार्षिक परीक्षा 2024 25 का आयोजन सफलतापूर्वक किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur