रायपुर,06 मार्च 2025 (ए)। राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर के कारण हुआ। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज रफ्तार में चल रही थी। अचानक कार का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में चली गई। इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में कार में सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur