अम्बिकापुर 2७ जनवरी 2022 (घटती-घटना)। ब्लाक अंतर्गत ग्राम कुंदीकला में पिछले दिनों घटित बलवा, छेडछाड व अपहरण की कोशिश मामले में आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर भाजपा महिला मोर्चा सरगुजा जिले के पदाधिकारियों ने भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री चंपादेवी पावले के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सरगुजा को ज्ञापन सौंपा.. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री चंपा देवी ने कहा कि यदि पीडिता को न्याय नहीं मिला तो भाजपा महिला मोर्चा धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करेगी.. आगे उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ आये दिन अत्याचार व अनाचार की घटनाऐं हो रही है पर कांग्रेस सरकार चुप बैठी है महिलाओं की सुरक्षा का वादा करके सत्ता में आई भूपेश सरकार को महिलाओं की सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं.. इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार में महिलाऐं न्याय के लिए दर दर भटक रही हैं.. जिले के कुंदीकला में एक समुदाय विशेष के असामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम सचिव के घर बलात् घुसकर बलवा किए जाने तथा घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार सहित नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ व अपहरण की कोशिश किए जाने की घटना पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.. यही नहीं पीडित पक्ष के एफ आई आर पर स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा महज खानापूर्ति कर कमजोर धारा लगाई गई है, जबकि मामले की गंभीरता को समझते हुए ही पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मा. विष्णु देव साय ने कुन्दीकला जाकर पीडित परिवार से भेंट की थी तथा पुलिस प्रशासन को तत्काल ठोस कार्यवाही करने का आग्रह किया था, परंतु मामले में अबतक कोई न तो पास्को एक्ट के तहत धारा लगाई गई है न ही आरोपियों पर अपहरण की कोशिश की गैरजमानती धारा ही लगी है..
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपने वालों में भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ललिता भगत,महामंत्री सोनु तिग्गा,मंजुषा भगत, कुसुम सिंह, श्वेता गुप्ता तथा रश्मि जायसवाल सहित प्रतिनिधि मंडल उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur