कोरबा,27 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार चोरी व नकबजनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश कुमार ठाकुर व नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में थाना कुसमुंडा क्षेत्र में चोरी व आगजनी की गंभीर घटना सामने आई थी । अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई करने तथा उचित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। प्रार्थी दिनेश कुमार भारती, निवासी मर्टर नंबर रू-1194, आदर्शनगर, दिनांक 16 जनवरी 2025 को अपने परिवार के साथ विवाह समारोह में गया हुआ था । दिनांक 23 फरवरी 2025 की सुबह 8:00 बजे जब वे अपने चाचा के घर से कुसमुंडा लौट रहे थे, तभी घर की देखभाल के लिए चाबी दिए गए आयुष राजपूत ने फोन पर सूचना दी कि मर्टर से धुआं निकल रहा है। जब उसने ताला खोलकर अंदर देखा, तो पाया कि कमरे में आग लगी हुई थी और सामान जल रहा था। उसने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया और आग पर काबू पाया गया। उपरोक्त घटना की तफ्तीश कर पुलिस ने मामले की तह तक पहुँच आरोपियों को पकड़ा। तब आरोपियों ने बताया के वे चोरी के उदेश्य से घर की पिछली दीवार तोड़कर प्रवेश किया और चोरी के बाद सबूत मिटाने के लिए आग लगा दी, जिससे लगभग ?30,000-?40,000 की क्षति हुई। जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 42/2025, धारा 331, 305, 326(2) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। पुलिस जांच के दौरान आरोपी संदीप पाटले को गिरफ्तार किया गया,जिसने पुरानी रंजिश के चलते चोरी व आगजनी करना स्वीकार किया है। साथ ही पुलिस ने चोरी किया गया सामान जत कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक रुपक शर्मा, प्रधान आरक्षक रंजन देवांगन, आरक्षक संजय तिवारी और खगेश्वर साहू की अहम भूमिका रही।
