Breaking News

कोरबा,@बालको ने नेहरू उद्यान का सौंदर्यीकरण कर किया उद्घाटन

Share

कोरबा,22 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। बालको द्वारा बालको टाउनशिप में स्थित नेहरू उद्यान का सौंदर्यीकरण किया गया है । उद्यान में नए पौधों का रोपण तथा अत्याधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है। स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के लिए यह उद्यान अब और भी मनोरम स्थल बन गया है। लोगों के टहलने, योग, ध्यान और पारिवारिक समय बिताने के लिए इसे एक अनुकूल उद्यान बनाया गया है। बालको प्रबंधन ने उद्यान के रखरखाव और स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा है। उद्यान का उद्घाटन बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने किया, साथ ही इस दौरान बालको के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बालको प्रबंधन ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे इस हरित पहल में सहयोग दें और उद्यान की स्वच्छता व सुंदरता बनाए रखने में योगदान दें।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply