Breaking News

कोरबा,@छत्तीसगढ़ी फिल्म भुलाबे झन मया ल आज से सिनेमाघरों में

Share


कोरबा,20 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ी सिनेमा की नई पेशकश, भुलाबे झन मया ल 21 फरवरी से बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म छाीसगढ़ की पवित्र परंपराओं, पारिवारिक मूल्यों और संघर्षों की ऐसी कहानी है, जो हर दर्शक के दिल को छू जाएगी। प्रेसवार्ता के दौरान फिल्म के निर्देशक क्रांति शर्मा ने पत्रकारों को बताया के, यह कहानी एक ग्रामीण लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने साहस और मेहनत के बल पर हर चुनौती का सामना करती है। परिवार और समाज की बाधाओं के बावजूद वह अपने जीवन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाती है और अपने गांव के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती है। यह फिल्म न केवल मनोरंजन का पिटारा है, बल्कि पारिवारिक रिश्तों और सामाजिक मूल्यों का एक गहरा संदेश भी देती है, साथ ही फिल्म हर उम्र के दर्शकों को जोड़ती है और छाीसगढ़ी संस्कृति की खुशबू बड़े पर्दे पर जीवंत करती है। फिल्म में छाीसगढ़ की परंपराओं और रीति-रिवाजों को बेहद खूबसूरती से चित्रित किया गया है। यह सिनेमा अपने क्षेत्रीय संदर्भ को इतने प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करता है कि दर्शक इससे गहराई से जुड़ जाएंगे।
इस फिल्म में छाीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार रामेश्वरी पटनायक, पारितोष सिंह बघेल, पुष्पा सांडिल्य, नरेंद्र काबरा, विनय अम्बष्ट, दीपा महंत, पहेली चौहान, बबली महंत, पुष्पा रोज, सौम्या मानिकपुरी, सूरज श्रीवास, ओम साहू, घनश्याम श्रीवास, तरुण बघेल, भानुमति, मनोहर लाल, जितेंद्र वर्मा, नागेश ठाकुर, ऋषभ, पुरुषोाम कश्यप, सीमा तिवारी, भरत लाल राठौर, धरम साहू, लक्ष्मण दास महंत, शिव शंकर कटकवार, अनुरुद्ध चंद्र, कृष्ण कुमार चंद्रा ने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। फि़ल्म के निर्माता पुरुसोाम कश्यप, गीत संगीत: सोनादास, राघवेंद्र वैष्णव, लक्ष्मी करियारे, कैमरा :रविनारायण बेहरा।स्वरः सुनील सोनी, चंपा निषाद, ज्योति कंवर, अश्वनी, संपादन मुकेश स्वर्णकार, कोरियोग्राफीः दिलीप बैश कथा, पटकथा और निर्देशन क्रांति शर्मा,फिल्म प्रचार पीपुल्स मीडिया समूह।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply