एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों दबोचा
रायगढ़,14 फरवरी 2025 (ए)। रिश्वतखोरों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम लगातार कार्रवाई कर उन्हें रंगे हाथ पकड़ रही है। आज रायगढ़ जिले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विभाग के रेंजर पी.पी. वस्त्रकार को
15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी रेंजर ने एक व्यक्ति से रिश्वत लेने की कोशिश की थी, जिसकी शिकायत के बाद एसीबी ने इस कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार, खरसिया मे एसीबी की टीम ने वन विभाग की टीम को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी रेंजर ने एक व्यक्ति से रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत के बाद एसीबी ने इस कार्रवाई की। शिकायत मिलने के बाद एसीबी टीम ने आरोपी रेंजर को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी रेंजर पर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल एसीबी टीम मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी रेंजर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur