राजा मुखर्जी-
कोरबा 24 जनवरी 2022 (घटती-घटना)।मामला कोरबा जिले के विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दवा दुकान के लिए जगह को लेकर है। पोड़ी उपरोड़ा में 09 मार्च 2017 से प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र चलाया जा रहा है। संचालक ने 10 जनवरी 2019 एवं उसके पूर्व भी कई बार मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी पोडी उपरोडा को जन औषधि केन्द्र को अस्पताल परिसर में जगह प्रदान किये जाने का आवेदन दिया था ,जिसमें अपने स्वयं के खर्च से निमार्ण कराने का भी प्रस्ताव.रखढ्ढ था। आवेदन पर औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कहे अनुसार अस्पताल के सक्षम प्राधिकारी के समक्ष 01 मार्च 2019 को आवेदन दिया गया जो आज तक अनिराकृत है। इस बीच 08 दिसम्बर 2021 को सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा सस्ती दवा दुकान हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी को गोपाल बन गोस्वामी हेतु अनुमोदन कर दिया गया। विधायक की अनुशंसा पर गोस्वामी को अस्पताल परिसर में 10 गुणा 12 वर्गमीटर की जगह भी दे दी गई जिस पर निर्माण किया जा रहा है। उक्त अनुमति आदेश के विरूध्द दुकान संचालक ने छ.ग. उच्च न्यायालय में शासन के स्वास्थ्य सचिव, कलेक्टर, सहायक औषधि नियंत्रक, सीएमएचओ, बीएमओ व गोपाल बन गोस्वामी को प्रतिवादी बनाते हुए याचिका प्रस्तुत किया। विचारण उपरांत 19 जनवरी को पारित आदेश में न्यायाधीश ने निर्देश दिया है कि, विधिवत वादी के आवेदन पर विचार कर स्थल आंबटन दिया जावे ,साथ ही हेल्थ सेंटर की जमीन प्रतिवादी गोपाल बन गोस्वामी को कैसे दिया गया, उस पर भी जांच कर निर्णय लेना होगा। इस आधार पर संचालक ने आदेश की प्रति कलेक्टर को उपलब्ध कराते हुए , दुकान आंबटन कर न्यायालय के आदेश का अनुपालन हेतु आग्रह किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur