तिरुवनंतपुरम ,25 सितंबर 2021 (ए)। केरल में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता वी.एम.सुधीरन ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से इस्तीफा दे दिया है। पीएसी पार्टी की राज्य इकाई का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है और इसमें सभी शीर्ष अधिकारी शामिल हैं।
73 वर्षीय नेता ने नए प्रदेश अध्यक्ष के. सुधाकरन को अपना इस्तीफा दे दिया। उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक, सुधीरन के पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, विधायक, लोकसभा सदस्य, मंत्री और पूर्व विधायक होने के बावजूद सुधाकरन और विपक्ष के नेता वी.डी.साथीसन का नया नेतृत्व उन्हें विश्वास में नहीं ले रहा है।
सुधीरन ने पीएसी ऐसे समय छोड़ा है, जब जब केरल के प्रभारी एआईसीसी महासचिव तारिक अनवर पार्टी के 51 सदस्यीय संगठनात्मक ढांचे को अंतिम रूप देने के लिए राज्य की राजधानी पहुंच रहे हैं।
हाल के दिनों में कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई को लगातार करारा झटका लगा है। पिछले हफ्ते, राज्य के दो शीर्ष महासचिवों के.पी.अनिल कुमार और राठी कुमार ने पार्टी छोड़ दी और माकपा में शामिल हो गए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur