कोरबा,09 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले के सभी थाना, चौकी व पुलिस इकाइयों द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव सुनिश्चित कराने हेतु ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। विभिन्न न्यायालयों द्वारा जारी स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामीली हेतु पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत 12 स्थायी और 32 गिरफ्तारी सहित कुल 44 वारंट तामील किए गए। गिरफ्तार किए गए 41 वारंटियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, वहीं 3 वारंटियों के मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर तामीली कार्रवाई पूरी की गई। इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से उरगा थाना द्वारा 8, कुसमुंडा 7, बालको 5, एवं अन्य 21 वारंट अन्य थानों द्वारा तामील किए गए। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि आदतन अपराधियों पर कार्रवाई और अधिक सघनता से जारी रहेगी, ताकि जिले में स्वतंत्र, निर्भीक एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur