

पटना नगर पंचायत चुनाव विधानसभा व लोकसभा चुनाव से कम नहीं…बड़े नेताओं की वजह से पटना छावनी में तब्दील
कांग्रेस निष्कर्ष में व्यस्त भाजपा अपनी प्रत्याशियों को चुनाव की नैया पार कराने में व्यस्त
काफी रोमांचक होता जा रहा है पटना नगर पंचायत चुनाव,निर्दलीय प्रत्याशियों की भी भूमिका हो सकती है महत्वपूर्ण
पटना नगर पंचायत को लेकर भाजपा के नेताओं की साख दांव पर
-रवि सिंह-
कोरिया/पटना 07 फरवरी 2025(घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी तालाब से समंदर की ओर बढ़ रही है और जो पार्टी समुद्र थी वह सुखकर तालाब का आकार ले रही? यह सवाल इसलिए हो रहा है क्योंकि इस समय यदि राष्ट्रीय पार्टियों की बात की जाए तो भारतीय जनता पार्टी आकर में समुद्र बनती जा रही है और उसकी वजह यह है कि वह किसी भी चुनाव को छोटा या बड़ा नहीं समझती सभी चुनाव को वह गंभीरता से लेती है और सभी को जीतने के लिए लड़ती है, यही उनका जुझारूपन व संगठनात्मक सोच भारतीय जनता पार्टी को अब तक ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है, आगे इस पार्टी में क्या होगा इसका तो पता नहीं पर आज की स्थिति में भारतीय जनता पार्टी काफी बड़ी पार्टी होती जा रही है, इनके अंदर का अनुशासन इसे ऊंचाइयों पर पहुंचा रहा है यह बात इसलिए हो रही है क्योंकि कोरिया जिले के इकलौते प्रथम बार गठित हुए नगर पंचायत पटना चुनाव को देखकर कुछ ऐसा ही लग रहा है पटना नगर पंचायत नवीन नगर पंचायत है जहां पहली बार नगरीय निकाय चुनाव हो रहा है यहां पर मतदाता लगभग 4000 से 4500 हजार हैं और इस 4000 से 4500 मतदाताओं के बीच तकरीबन 5 अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं। यहां दो राष्ट्रीय दल भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी के अलावा एक गोंडवाना समर्थित तो दो निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा प्रत्याशी पहले तय नहीं हो पा रहा था, वहीं प्रत्याशी तय करने के बाद से ही उस प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए मैदान पर डट गई है, चुनाव में मात्र तीन दिन बचे हैं पर बड़े-बड़े नेताओं से लेकर पूरे संगठन के लोग अपने प्रत्याशी को जितवाने के लिए सुबह से शाम तक जमीन पर मेहनत करते दिख रहे हैं, सभी की मेहनत नजर आ रही है रात में जगह-जगह नुक्कड़ सभा भी आयोजित किया जा रहा है, ऐसी व्यवस्था हर वार्ड में की गई है। भारतीय जनता पार्टी का कहना है प्रत्याशी को मत देखिए पार्टी को देखकर विश्वास कीजिए कि आपका मत खराब नहीं होगा, आपको एक बेहतर नगर सरकार हम देंगे क्योंकि प्रत्याशी हमारा जो भी है वह सरकार के निर्देश पर कार्य करेगा और वह का प्रत्याशी होगा अब भाजपा की सरकार प्रदेश में है और भाजपा की जिम्मेदारी है की आपको सही सरकार दें। भाजपा नगर सरकार बनते ही पक्के घर और नजूल कब्जे की भूमि पर पट्टे के वितरण का कार्य करने जा रही है।

कांग्रेस अपने प्रत्याशी के लिए वह ताकत नहीं जुटा पा रही जो ताकत भारतीय जनता पार्टी झोंक रही है…
भाजपा अपने प्रत्याशी के लिए हर तरह से मेहनत कर रही है। कैबिनेट मंत्री का मैदान में आकर पैदल प्रचार करना बताता है कि भाजपा कितनी सतर्क और गंभीर है चुनाव को लेकर वही कांग्रेस का वह जुझारूपन नजर नहीं आ रहा है चुनाव में।भाजपा जहां मंत्री को मैदान में लेकर आ चुकी है वहीं कांग्रेस की भी तैयारी है वह किसी को लाएगी लेकिन वह कौन होगा अभी तक तय नहीं है।

नजूल भूमि का पट्टा…हर बेघर को पक्का घर है भाजपा का है ब्रह्मास्त्र
भाजपा के पास अब कई ब्रह्मास्त्र हैं क्योंकि वह सरकार में है प्रदेश की। भाजपा का वादा है कि वह सभी नजूल पट्टे धारियों को पट्टा देकर चिंता मुक्त करेगी वहीं वह बेघर को घर देगी जो दोपहिया टीवी फ्रिज कूलर वाले होंगे उन्हें भी । पटना में भी नजूल पट्टे पर काबिज लोगों की संख्या काफी है और पटना में नए आवास के लिए आवेदनों की संख्या भी काफी है ऐसे में यदि भाजपा को नगर पंचायत में जीत मिलती है तो इस मामले में लोगों को राहत और फायदे की उम्मीद है। अब देखना है कि ऐसे लाभार्थी जिन्हें पट्टा या नए आवास चाहिए वह क्या करते हैं क्या वह अपना लाभ चुनते हैं या वह अन्य को मौका देते हैं।

हर वार्डों में पहुंच रहे हैं वर्तमान भाजपा विधायक भईयालाल राजवाड़े
भाजपा से बैकुंठपुर विधायक भईयालाल 77 वर्ष की उम्र में देर रात तक पटना में प्रचार कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने वाल जी जान लगा चुके हैं। प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर भईयालाल राजवाड़े भाजपा प्रत्याशी के लिए मतदाताओं से मत की मांग कर रहे हैं। भईयालाल राजवाड़े वार्ड वार्ड बैठक समीक्षा कर रहे हैं व्यक्तिगत मुलाकात करके भी वह मतदाताओं और वरिष्ठ लोगों से बात कर भाजपा प्रत्याशी की जीत का मार्ग तय कर रहे हैं।
कांग्रेस की पूर्व विधायक ने नगर पंचायत चुनाव से बनाई दूरी
जहां भाजपा विधायक लगातार भाजपा प्रत्याशी के लिए दिन रात एक किए हुए हैं वहीं पूर्व विधायक पूरे चुनाव से दूरी बनाए हुए हैं। अब तक के प्रचार अभियान के दौरान उन्हें एक दिन भी नहीं देखा गया है। पूर्व विधायक की चुनाव प्रचार से दूरी समझ से भी परे है। वैसे वह जिला जनपद से भी दूरी बनाए हुए हैं। कुल मिलाकर वह एकांत में हैं और स्थानीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वह कोई भी रुचि नहीं दिखा रही हैं।
भाजपा अपने प्रत्याशी के लिए कर रही जी तोड़ मेहनत पर वहीं कांग्रेस पीछे
भाजपा पटना में जी तोड़ मेहनत करती नजर आ रही है। कांग्रेस नेता अभी भाजपा नेताओं के मुकाबले पीछे हैं प्रचार में।भाजपा का प्रचार जमीन पर चलकर दिख रहा है भाजपा लगातार जमीनी संपर्क करने में व्यस्त हैं वहीं कांग्रेस अपने प्रत्याशी के लिए केवल बाहरी नेताओं के भरोसे हैं जो घूमकर केवल माहौल का जायजा ले पा रहे हैं और मान मनौवल का वह असफल प्रयास कर पा रहे हैं। पटना की राजनीति में बाहरी दखल से फायदा कम नुकसान ज्यादा होगा यह पटना के लोगों का ही मानना है। वैसे अब देखना है कि कांग्रेस भाजपा में अंत में कौन आगे निकलता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur