कोरबा 24 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरबा के कटघोरा वन मंडल के वन क्षेत्रों में 49 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जटगा और एतमानगर रेंज में अलग अलग झुंड में हाथी घूम रहे है। पिछले दिनों हाथी गांव में घुस गए और कई मकानों को नुकसान पहुंचाया था, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है ढ्ढ वन अमला लगातार हाथियों की मॉनिटरिंग कर रहा है। फिलहाल हाथियों का दल जंगल में है । हालांकि जंगल से सटे गांव के रहवासी आज भी रातजगा करने को मजबूर है। वन विभाग द्वारा कोरबी, परला, कापा, नवापारा गांव में मुनादी कराई गई है साथ ही वन अमला द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने की भी हिदायत दी गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur