विशाल रैली निकालकर प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल
बैकुंठपुर,04 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने विशाल रैली निकालकर शहर भर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। जिला पंचायत कोरिया के क्षेत्र क्रमांक 1 से 10 तक कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इन प्रत्याशियों में 1.श्रीमती अनु देवी,2. राजेश सिंह, 3.सुनीता देवी, 4.बिहारी लाल राजवाड़े, 5.श्रीमती आशा साहू, 6. वेदांती तिवारी, 7.सुरेश सिंह, 8.श्रीमती जयवती चेरवा, 9.श्रीमती रामबाई और 10.श्रीमती कलावती मरकाम शामिल हैं। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने जनता के समर्थन का दावा किया और विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। कांग्रेस नेताओं ने भी इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी। रैली में पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ नारेबाजी की। पूरे जिले में इस रैली की चर्चा रही और कांग्रेस की रणनीति को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, सत्य प्रकाश तिवारी, बृजवासी तिवारी,भूपेंद्र यादव,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुख्तार अहमद,रामकृष्ण साहू,साहब अख्तर सिद्दीकी,हीरालाल साहू,संतोष गोयन, रवि शंकर राजवाड़े, आशीष डबरे,विक्रांत सिंह,दीपक गुप्ता, इंद्रपाल, श्यामलाल,सहित अनेक कांग्रेसी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur